नई दिल्ली, फरवरी 22 -- अपने गैराज में मर्सिडीज की लग्जरी कार रखने वाले भारतीय ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई है। दरअसल, मर्सिडीज ने ई-क्लास और सी-क्लास सेडान को वापस बुलाया गया है। साथ ही, एक अलग रिकॉल भी किया गया है जो GLC और जी-क्लास SUV, और एस-क्लास, AMG GT और AMG E 63 को लिए है। ई-क्लास और सी-क्लास को इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) के सॉफ्टवेयर को ठीक करने के लिए वापस बुलाया गया है, जबकि अन्य मॉडलों में एक फ्यूल डिलीवरी मॉड्यूल है जो स्प्सेफिकेशंस को पूरा नहीं कर सकता है। मर्सिडीज ई-क्लास, सी-क्लास पेट्रोल रिकॉल29 अप्रैल 2022 से 20 अगस्त 2024 के बीच तैयार 2,543 ई-क्लास मॉडल प्रभावित हुए हैं। वहीं, 31 अगस्त 2021 से 31 अक्टूबर 2021 के बीच तैयार की गईं 3 सी-क्लास मॉडल प्रभावित हुए हैं। ऐसे में जिन ग्राहकों के पास ये कार हैं उन्हें अपने नजदीकी मर्...