पटना, दिसम्बर 2 -- पीयू के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग एवं प्रज्ञा प्रवाह (चिति) बिहार के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया। पटना विवि के सिनेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां बतौर मुख्य अतिथि और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति प्रो. शशिनाथ झा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा कि भारतीय ग्रंथों में निहित ज्ञान का सार श्रीमद्भागवत गीता में है। हमारी बौद्धिक, आध्यात्मिक परंपरा पूरे विश्व को शांति और सहअस्तित्व का पाठ पढ़ा सकती है। हमें अपने विचारों को अपने आचार में लाने की जरूरत है। उन्होंने गीता का संदेश देते हुए कहा कि बुद्धि कर्म प्रज्ञा और कर्म का समन्वय करके हम अपने कदम बढ़ाएं तो सफलता हमारे कदम चूमेगी। मुख्य वक्ता प्...