देहरादून, जनवरी 14 -- चकराता क्षेत्र में सोशल मीडिया पर भारतीय गोरखाओं के खिलाफ की जा रही आपत्तिजनक और विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर गोरखा समाज में आक्रोश है। इस मामले में चकराता के गोरखा समाज ने विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बुधवार को एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात के दौरान गोरखा समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि उत्तराखंड में गोरखा समुदाय राज्य निर्माण से पहले से ही सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है। सेना, अर्धसैनिक बलों और सीमाई सुरक्षा में गोरखा समाज का ऐतिहासिक योगदान रहा है। कहा कि सोशल मीडिया पर गोरखा समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। कहा कि हाल ही में सोशल मीडिया मंचों पर कोटी-कनास...