कन्नौज, दिसम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गणित दिवस का आयोजन किया गया। गर्वित भारत और नेताजी युवा संगठन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के आयोजक गर्वित भारत अनुसंधान संस्थान के प्रमुख अनुज श्रीवास्तव व एनवाईएस संयोजक कृत्रिम बुद्धिमता के विद्यार्थी मयंक अग्निहोत्री के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय मूल के फ्रांसीसी प्रोफेसर डॉ.सत्यानंद किचैनसामी ने कहा कि भारतीय गणितज्ञों ने विश्व को सदैव एक नई दिशा दिखाने का कार्य किया। आर्यभट्ट, बराहमिहिर, श्रीसेन बौद्धामन आदि गणितज्ञों ने इस भारत भूमि से विश्व जगत को नई रोशनी दी। कार्यक्रम में वीणा श्रीवास्तव, अश्वनी राजपूत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...