बांका, फरवरी 25 -- बांका, एक संवाददाता। सोमवार को वर्तमान वर्ल्ड कप विजेता भारतीय खो-खो टीम की खिलाड़ी सूश्री मोनिका कुमारी बांका के विभिन्न स्कूलों में में स्वागत किया गया। साथ ही उनके द्वारा तीनों आवासीय विद्यालयों के बच्चियों को जीवन मे विकट परिस्थितियों से लड़ने और आगे बढ़ने के साथ खेल के प्रति जागरूक किया गया। बच्चियों के बीच इस कार्यक्रम को लेकर काफ़ी उत्साह रहा। उन्होंने बताया कि खासकर लड़कियों को हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने में आगे रहने की जरूरत है। मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...