आजमगढ़, मई 21 -- मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। भाकपा-माले और उसके जनसंगठन अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने राष्ट्रीय आह्वान पर मंगलवार को मेंहनगर तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार नीरज कुमार त्रिपाठी को सौंपा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला प्रभारी विनोद सिंह ने कहा भाजपा सरकार पहलगाम हमले के बाद देश में युद्धोन्मादी माहौल बना रही है। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला प्रभारी कामरेड सुदर्शन राम ने कहा कि रोजगार न मिलने के चलते गरीब तबके के लोग माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के मकड़जाल में फंस चुके हैं। उन्होंने गरीबों को साल भर रोजगार देने, न्यूनतम मजदूरी 729 रुपये लागू करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, श्रम संहिता वापस लेने, पुराने श्रम कानू...