नई दिल्ली, जून 23 -- इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम की फील्डिंग अच्छी नहीं थी। कई कैच भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा, जिसका नुकसान भी उन्होंने झेला। खासकर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर कई कैच भारतीय खिलाड़ियों ने टपकाए। इससे जसप्रीत बुमराह निराश तो हैं, लेकिन उनकी टीम पर अधिक दबाव बनाने की कोई योजना नहीं है। बुमराह ने कहा है कि मैं कोई तमाशा नहीं खड़ा करना चाहता। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लीड्स में जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 मौके टीम नहीं भुना सकी, जिससे मोमेंटम इंग्लैंड को मिला और टीम को 471 रन बनाने के बावजूद 6 रन की लीड मिली। जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं एक पल के लिए निराश हो जाता हूं, जब कैच छूट जाते हैं। यह खेल का...