मधुबनी, मई 28 -- जयनगर (मधुबनी), एक संवाददाता। सीमावर्ती क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में 20 किमी अंदर तक ड्रोन देखे जाने के बाद नेपाल के मधेस प्रांत के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने अधिकारियों को बॉर्डर पर सतर्कता बरतने और चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को आलाधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक की। बैठक में मौजूद एपीएफ डीआईजी, जोन के डीआईजी समेत प्रदेश गृह विभाग के वरीय अधिकारियों से उन्होंने घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री को बताया गया कि भारतीय क्षेत्र में देखे गए ड्रोन का नेपाल से कोई संबंध नहीं है। नेपाल की ओर से इस तरह का कोई अभ्यास नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री ने घटना की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने संघीय गृह व कानून मंत्रालय को वस्तुस्थिति से अवगत कराने और तकनीकी विभाग से जांच कराने की मांग...