अररिया, सितम्बर 16 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल से भारतीय क्षेत्र जाने वाले नेपाली नागरिक को सीमा पर दिखानी अपनी नागरिकता प्रमाणपत्र दिखानी होगी। हिंसक आंदोलन के दौरान नेपाल के विभिन्न जेलों से फरार कैदियों की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर जिला प्रशासन ने ऐसा निर्देश जारी है। नेपाल के मोरंग के प्रमुख जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने कहा है कि नेपाल के विभिन्न जेल से फरार कैदियों की गिरफ्तारी सहित अन्य सुरक्षा कारणों को लेकिन यह निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...