सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- दशहरे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद इमरान मसूद ने भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में मिली जीत पर बधाई देने से साफ इंकार कर दिया। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर वे भड़क गए और सियासी अंदाज में तीखा बयान दे डाला। इमरान मसूद ने कहा कि मैं उन्हें बधाई नहीं दूंगा, जिन्होंने उस टीम के साथ खेला हो जिनके हाथ हमारी 26 बहनों के सिंदूर से रंगे हुए हों। इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि खिलाड़ियों ने हाथ भी नहीं मिलाया तो वह गुस्से में बोले 'हाथ नहीं मिलाया, पर पैसे तो लिए ना। अगर वही पैसे उन बहनों को दे देते जिनका सुहाग उजड़ा था, तो बात समझ में आती। दशहरे के अवसर पर इमरान के इस बयान ने जनपद का माहौल गरमा दिया। सांसद इमरान मसूद का कहना था कि जिन परिवारों की बेटियों और बहनों का सुहाग उजड़ा है, उनके जख...