नई दिल्ली, अगस्त 5 -- टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा सोमवार 4 अगस्त को समाप्त हो गया। ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 6 रन के अंतर से जीता और सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल की, लेकिन अब सवाल ये है कि टीम इंडिया अब अपना अगला मैच कब और कहां खेलने वाली है? आईपीएल के ठीक बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, जहां करीब 6 सप्ताह तक भारत ने पांच टेस्ट मैच खेले और हर एक मैच आखिरी दिन तक चला। पिछले 8 साल में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ, लेकिन अब हर किसी को टीम इंडिया के अगले मैच का इंतजार है। अगर आप टीम इंडिया के फैन हैं और सोच रहे हैं कि अगले कुछ दिन या कुछ सप्ताह बाद भारतीय टीम मैदान पर होगी तो आपको ये जानकर धक्का लगेगा कि भारतीय टीम अगले एक महीने से ज्यादा समय तक एक भी इंटरनेशनल मैच खेलने वाली नहीं है। टीम इंडिया को अगस्त-सितंबर में...