नई दिल्ली, जून 13 -- भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय में बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी को भी मजबूत किया है। आईपीएल के शुरू होने के बाद कई तेज गेंदबाजों ने अपनी रफ्तार से डराया लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और टीम से बाहर हो गए। पिछले कुछ समय में मयंक यादव और उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाजों ने अपनी रफ्तार से सबका ध्यान खींचा है लेकिन भारतीय टीम के लिए ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके हैं और चोट के कारण बाहर रहे हैं। हालांकि इस बार भारतीय क्रिकेट टीम को अडर-19 लेवल पर ही एक ऐसा तेज गेंदबाज मिला है, जो अपनी रफ्तार से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर सकता है। चेन्नई के युवा खिलाड़ी आर डी प्रणव राघवेंद्र ने हाल ही में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 147.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो किसी भी भारतीय अंडर...