नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक गगनचुंबी छक्का लगाया, जिसके देखकर हर कोई हैरान रह गया। तिलक ने कटक में पहले टी20 मैच में धीरी पारी खेली। उन्होंने 32 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली। हार्दिक पंड्या की नाबाद 59 रन की आक्रामक पारी से भारत ने पहले मुकाबले में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 175 रन बनाये। हार्दिक पांड्या ने 28 गेंद की नाबाद पारी में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। भारत के लिए तिलक वर्मा (32 गेंद में 26), अक्षर पटेल (21 गेंद में 23) अभिषेक शर्मा (12 गेंद में 17) क्रीज पर समय बिताने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। तिलक वर्मा ने 10वें ओवर म...