नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने सोमवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों को इस निर्णय की जानकारी दी। 37 वर्षीय गौतम ने अपने 14 साल के लंबे और सफल पेशेवर करियर को अलविदा कह दिया है। कृष्णप्पा ने भारत के लिए इंटरनेशनल मैच भी खेला था। उन्होंने 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। कृष्णप्पा गौतम ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें भारत के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका दबदबा हमेशा बना रहा। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 200 से अधिक विकेट लिए और बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। कृष्णप्पा गौतम आईपीएल इतिहास के ...