नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- Uday Kotak: कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक ने रविवार को जीएसटी और कैपिटल मार्केट से जुड़े ताजा सुधारों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक हालात में भारत को आत्मनिर्भर बनने और अपनी सौदेबाजी की ताकत बढ़ाने का यह सही समय है। उदय कोटक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'जब भू-राजनीति अर्थव्यवस्था में दखल देती है, भारत घरेलू सुधारों को तेज करता है। जीएसटी दरों में कमी और अब कैपिटल मार्केट में बदलाव। यह समय है परिवर्तन का, हर भारतीय को कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर आत्मनिर्भरता को अपनाना चाहिए और सौदेबाजी में फायदा उठाना चाहिए। केवल वही टिकते हैं जो सतर्क रहते हैं।"क्या है डिटेल उदय कोटक की यह टिप्पणी हाल ही में आए दो बड़े सुधार पैकेजों के बाद आई है। इनमें से एक पैकेज जीएसटी काउंसिल ने पास कि...