मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के द्वारा संपादित किताब 'भारतीय कृषि : चुनौतियां, प्राथमिकताएं और समाधान बुधवार को प्रकाशित हुई है। कुलपति ने इस किताब का संपादन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, मध्य प्रदेश के प्राध्यापक प्रो. नवीन शर्मा और भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) के वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार राय के साथ मिलकर किया है। कुलपति प्रो. राय ने पुस्तक प्रकाशन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह भारतीय कृषि और वैश्विक व्यापार के जटिल परिदृश्य में चुनौतियों और समाधानों की गहन जांच करती है। यह 20वीं सदी के उत्तरार्ध में उद्योग-संचालित अर्थव्यवस्था से कृषि अर्थव्यवस्था में हुए ऐतिहासिक बदलावों और उसके बाद तेजी से हुए शहरीकरण का विस्तृत विश्लेषण है। कहा क...