रांची, सितम्बर 10 -- नामकुम, संवाददाता। आईसीएआर के महानिदेशक सह‌ डेयरी सचिव डॉ मांगीलाल जाट तथा उपमहानिदेशक डॉ डीके यादव ने बुधवार को राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान और प्लांडू अनुसंधान केंद्र का दौरा किया। मौके पर अधिकारियों ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम की शुरुआत एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत पौधरोपण कर किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ अभिजीत कर ने संस्थान की उपलब्धियों, नवाचारों और भावी योजनाएं प्रस्तुत की। वहीं प्लांडू अनुसंधान केंद्र में डॉ जाट ने केंद्र के वैज्ञानिकों और अन्य कार्मिकों की एक टीम के रूप में काम करने का आग्रह किया। उन्होंने देश के पूर्वी क्षेत्र में वैज्ञानिकों की राज्यवार टीमें बनाकर सहभागी रूप में काम करने की जरूरत जताई। इस दौरान केंद्र के एबीआई इनक्यूबेटी के साथ सब्जी सोयाबीन की किस्म स्वर्ण वसुंधरा क...