गाजीपुर, जून 13 -- मुहम्मदाबाद। भारतीय कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बबलू का मुहम्मदाबाद नगर में प्रथम आगमन पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय की अध्यक्षता में स्वागत किया। इस दौरान संजय सिंह ने पूर्वांचल के युवाओं से अपील किया कि वह खेल या कुश्ती में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। कहा कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए जो भी मदद होगा उसे हमेशा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इससे हमारा क्षेत्र भी खेल में भारत का नाम रोशन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस मौके पर समाजसेवी प्रहलाद राय, पहलवान विकास राय, शैलेश राय, प्रधान कृपा शंकर राय, आनंद कुमार त्रिपाठी, राजेश राय, संजय यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...