हापुड़, जनवरी 16 -- भारतीय किसान संघ मेरठ प्रांत के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तहसील परिसर पहुंचकर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान गांव ककराना, देहरा, बझेड़ा खुर्द समेत अन्य गांवों के किसानों ने अपनी मांगे एसडीएम के सामने रखी। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने उनकी मांगों के समाधान को लेकर आश्वासन दिया। प्रदेश महामंत्री राज सिंह चौहान ने कहा कि गांव ककराना के महाराणा प्रताप द्वार से धौलाना तक नाले का निर्माण कराया जाना चाहिए। गांव ककराना, धौलाना, बझेड़ा खुर्द, जादोंपुर, कंदोला और देहरा के किसानों को खाद व बीज की समुचित आपूर्ति नहीं है। जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए। तीसरी मांग में उन्होंने कहा कि सिंभावली, ब्रजनाथपुर शुगर मीलों पर किसानों का बक...