सुल्तानपुर, सितम्बर 9 -- कुड़वार। भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी बीडीओ को सौंपा। मंगलवार को संगठन के बैनर तले किसान नेता सुरेंद्र सिंह ने दर्जन भर साथियों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एडीओ आईएसबी सुभाष सिंह को सौंपा। किसान नेता ने मांग की कि गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज, उर्वरक की समय पर व्यवस्था की जाय, कृषि उत्पादों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाकर कार्यवाही कराई जाय। खराब राजकीय नलकूप की मरम्मत के साथ नहरों की टूट फुट को सही करवाने सहित किसानों के लिए विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कराई जाए। किसान ने था ने बताया कि औरंगज़ेब रजबहा की हालत बहुत खराब है। समय से किसानों को कभी पानी नहीं मिलता है।इस सम्बन्ध में अधिकारियों से ...