आगरा, जुलाई 15 -- भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। किसान संघ के जिला मंत्री श्यामवीर सिंह ने बताया कि धान व मक्का की फसल के लिए किसानों को डीएपी की जरूरत है। उन्हें डीएपी नहीं मिल पा रही है। नलकूपों के लिए रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। फसलों की सिंचाई के लिए कम से कम 12 घंटे बिजली आपूर्ति प्रति दिन दी जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन होने के बाद भी सचल दल के द्वारा उनके विरुद्ध विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसे रोका जाए और निराश्रित गोवंश को गोशालाओं में भिजवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया, जिला मंत्री श्यामवीर सिंह चौहान, बृजेश कुमार यादव, हरिओम ठाकुर, अवधेश ...