हापुड़, सितम्बर 10 -- पिलखुवा। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी मंगलवार को धौलाना स्थित विकास खंड कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम दिया। उनकी मांग है कि खाद बीज, बिजली, पानी की पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। अगर मांगों को जल्द नहीं माना गया तो किसान संघ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा। विकास खंडध्यक्ष महिपाल सिंह तोमर ने कहा कि नकली बीज, खाद, कीटनाशक दवा आदि सामग्री सरकारी संस्थाओं और बाजारों में खुलेआम बिक रही है। जिन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। दो बोरी खाद के लिए लंबी- लंबी कतारों में लगकर पुलिस और प्रशासन का उत्पीड़न सहन करना पड़ रहा है। इसके बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सिंभावली, बृजनाथपुर शुगर मिलों पर किसानों का 300 करोड़ से अधिक रुपये का बकाया है। सरकार ने न्याय...