विकासनगर, सितम्बर 5 -- भारतीय किसान संघ की ओर से ग्राम पंचायत रुद्रपुर में भगवान श्री बलराम जयंती पर्व किसान दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर में पंडित बृज मोहन व्यास ने मंत्रोच्चारण के साथ किसानों के कुल देवता भगवान श्री बलराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण, धूप और पुष्प अर्पित कर विधिविधान से देशी हल की पूजा कर कार्यक्रम संपन्न कराया गया। भारतीय किसान संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेश चन्द्र नौटियाल उपस्थित किसानों को बलराम जयंती, किसान दिवस पर्व की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही किसानों से अपील की गई कि हमें देश हित, कृषि हित एवं किसान हित में अपने पुराने देशी बीज, देशी गोबर की खाद, गो आधारित कृषि करनी चाहिए। गोकृषि वाणिज्यम को आधार मानते हुए विदेशी बीज, रासायनिक उत्पादों खाद, दवाइयों का परित्याग कर जैविक कृषि...