अमरोहा, सितम्बर 10 -- मंडी धनौरा। भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों ने तहसीलदार मुसाराम थारू को ज्ञापन सौंपते हुए खादर क्षेत्र में बाढ़ के कारण बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। मंगलवार को संगठन कार्यकर्ता ब्लाक कार्यालय पहुंचे। यहां धरना-प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण धान की फसल बर्बाद हो चुकी है। खेतों में जलभराव के चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पशुधन व चारे की भी दिक्कत बन रही है। मांग की कि बर्बाद फसलों का मुआवजा जल्द दिलाया जाए। नए पेराई सत्र में 500 रुपये प्रति कुंतल की दर से गन्ने की खरीद की जाए। नकली खाद व बीज की रोकथाम करने की मांग की। इस दौरान सौरभ त्यागी, चंद्रप्रकाश, विकास, जयपाल सिंह, जगराम, ऊदल, बलराज, चंद्रपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...