मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एडीओ एग्री. प्रवेंद्र सिंह को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें समस्याओं का समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। किसान संघ ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि सरकारी नीति व प्रशासनिक अफसरों को लापरवाही के कारण किसानो की समस्याऐं उत्पन्न हो रही है। प्रदेश में नकली कीटनाशक, बीज व खाद की वितरण व्यवस्था में व्याप्त अव्यवस्था से खरीफ और आने वाले रबी सीजन में बार-2 होने वाली परेशानियों से पूरे का किसान ग्रस्त हो चुका है। पुनः भारी वर्षा होने के कारण प्रभावित जनपदों में किसानों को प्रतिपूर्ति हेतु सर्वे द्वारा आकलन कर तुरन्त उचित सहायता प्रदान की जायें। आगामी गन्ना पेराई सत्र को समय से आरम्भ कर गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति कुन्टल घोषित किया जाये। निराश्रित पशुओं की समस...