संभल, जून 21 -- भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गुन्नौर में उपजिलाधिकारी डॉ. वंदना मिश्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों से जुड़ी चार प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। यह ज्ञापन संगठन के जिला अध्यक्ष महीपाल सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में सबसे पहली मांग भूमि की फर्द (अभिलेख) में अंश निर्धारण को लेकर की गई। किसानों का आरोप है कि राजस्व विभाग द्वारा यह प्रक्रिया गलत तरीके से की जा रही है, जिससे हजारों किसानों के अधिकारों का हनन हो रहा है। सभी खातेदारों को बराबर अंश देने की प्रणाली से उन किसानों को नुकसान हो रहा है जिनकी भूमि अधिक है। इस गड़बड़ी को सुधारने के लिए प्रत्येक गांव में राजस्व शिविर लगाए जाने की मांग की गई है। दूसरी मांग बिजली विभाग से जुड़ी है। किसानों ...