हापुड़, फरवरी 13 -- गढ़मुक्तेश्वर। जिलाध्यक्ष पर संगठन की रीति नीति के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाते हुए 22 गांवों से जुड़ीं समितियों के कई कार्यकर्ताओं ने सामूहिक त्यागपत्र दिया। भारतीय किसान संघ हापुड़ के जिला अध्यक्ष पर संगठन की रीति नीति के विरुद्ध कार्य करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए जिला मंत्री नीटू सिरोही के नेतृत्व में 22 गांवों से जुड़ीं समितियों के कई कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र एवं प्रांत कार्यकारणी को अपना इस्तीफा भेजा है। नीटू सिरोही ने बताया कि इससे पहले राष्ट्र एवं प्रांत कार्यकारणी को शिकायत भेजी गई थी, परंतु कोई भी सुनवाई संभव न हो पाने के विरोध में इस्तीफे दिए गए हैं। आरोप है कि एक फरवरी को गांव ददायरा में बैठक करते हुए जिला मंत्री को दायित्व मुक्त कर दिया गया था। जिला मंत्री नीटू सिरोही ने दावा किया कि उनके साथ खंड अध्यक...