मऊ, सितम्बर 29 -- रानीपुर। भारतीय किसान संघ मऊ की ओर से विकास खण्ड रानीपुर में रविवार को विकास खण्ड समिति एवं ग्राम समिति के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गोकुलपुरा पंचायत भवन पर दो चरणों में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व जिलाध्यक्ष बीडी सिंह एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कैलाशनाथ सिंह ने किया। इस दौरान संगठन के मूल उद्देश्य, उसकी संरचना तथा कार्यकर्ताओं की मूल समस्याओं पर संगठन की विचारधारा विस्तार से रखी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामदयाल राय, जिला मंत्री राम बिलास साहनी, विकास खण्ड अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, मंत्री शैलेश तिवारी प्रभात सिंह, प्रेम नारायण सिंह, अमित सिंह, विजय बहादुर सिंह, जयनाथ खावार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और कि...