मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- शुकतीर्थ स्थित गंगा सेवा समिति के मीटिंग हॉल में भारतीय किसान संघ द्वारा मोरना ब्लॉक का प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पुण्डीर, मुख्य वक्ता प्रान्त संगठन मंत्री सुनील कुमार, ठाकुर राजेन्द्र सिंह, अनूप कुमार आदि ने संकल्प व संगठन पर बोलते हुए भारतीय किसान संघ को राष्ट्रवादी संगठन बताया तथा अनेक उदाहरण देकर कार्यकर्ताओं का मार्गदशर्न किया। वहीं वक्ताओं ने संगठन की रीति व नीति पर बल देते हुए मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में किसानों को अधिक से अधिक संगठन से जोडने पर बल दिया गया। प्रशिक्षण वर्ग में ग्राम समितियों के सदस्य व अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखबीर चौहान व संचालन डॉ. सतेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, सतबीर सिंह,...