हापुड़, जुलाई 20 -- नगर में मेला रोड पर स्थित कैंप कार्यालय पर भारतीय किसान संघ द्वारा एक दिवसीय खंड स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन हुआ। इस बीच 20 गांवों की कार्यकारिणी व ग्राम समितियों के लिए आयोजित किया गया था। संगठन जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सोलंकी ने बताया कि रविवार को प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता गढ़ खंड अध्यक्ष लक्की शर्मा व संचालन जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा किया गया। पहले सत्र में जिला उपाध्यक्ष मनीष ने भारतीय किसान संघ की कार्यपद्धति, उद्देश्यों और संगठनात्मक नियमों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सांगठनिक अनुशासन, किसान हितों की रक्षा एवं सामाजिक सहभागिता पर विशेष बल देने का आह्वान किया। जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक अशोक वृक्ष का पौधारोपण किया। जिलाध्यक्ष ने सभी को एक-एक व...