चंदौली, अप्रैल 30 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान संघ की बैठक मंगलवार को विकासखंड के बिलारीडीह स्थित शिवमंदिर परिसर में हुई। इसमें जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के बाद भारत सरकार की ओर से कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल बंटवारे के लिए की गई जल संधि को रद्द करने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत के अनुचित कहने पर निंदा की गई। साथ ही इस बयान को देशविरोधी ताकतों का समर्थन बताया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि किसके इशारे पर इस प्रकार के पाकिस्तान के समर्थन वाले बयान दिए जा रहें हैं। किसान के नाम पर राजनैतिक आंदोलन चलाने वाले आंदोलन जीवियों के आकाओं की पहचान कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। कहा कि ऐसे बयानों से आतंकवादियों...