अमरोहा, नवम्बर 17 -- अमरोहा। भारतीय किसान यूनियन (सयुंक्त मोर्चा ) की कुआं खेड़ा गांव में परविंदर चौधरी के आवास पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया। किसान चौपाल में जिले की समस्याओं को लेकर मंथन किया गया। किसान चौपाल में जोया टोल को लेकर किसानों ने रोष व्यक्त किया। पंचायत में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि अंश निर्धारण को लेकर बार-बार तहसीलों पर धरने प्रदर्शन किए गए हैं लेकिन अभी तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। कहा कि जिला प्रशासन को जोया टोल के बारे में बार-बार बताने पर भी आज तक टोल बंद नहीं किया गया है। यदि जिला प्रशासन ने 20 नवंबर तक जोया टोल को बंद नहीं कराया तो संयुक्त मोर्चे के द्वारा टोल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करके टोल को बंद कराय जाने का काम किया जाएगा। क्योंकि जोया टोल मानक के विपरीत चलाया जा रहा ह...