शामली, मई 21 -- भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के लोगों ने झिंझाना के गाड़ी वाला चौक स्थित बिजली घर पर लाइनमैन के खिलाफ अवैध उगाही, स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट एवं नए कनेक्शन पर अवैध उगाही के बारे में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतेंद्र सरोहा की टीम ने झिंझाना के गाड़ी वाला चौक स्थित बिजली घर पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि कस्बे में चैकिंग के नाम पर लाईन मैनों ने लूट मचा रखी है। उन्होंने सुधीर, इस्लाम, दीपक, बिलाल को झिंझाना कस्बे से हटाने की मांग की। उन्होंने बिजली अधिकारियों पर एबीसी केबिल तथा विद्युत पोल का एस्टीमेट बनाने के नाम पर अवैध उगाई का भी आरोप लगाया। वही स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए किसानों...