बुलंदशहर, अगस्त 28 -- खुर्जा। बुधवार को नई तहसील के निकट आयोजित बैठक में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने संगठन का विस्तार किया गया। ठा. मुकेश सिंह ओम भटटा वालों को एनसीआर महामंत्री मनोनित किया। वहीं निर्देश चौहान को जिला उपाध्यक्ष बनाया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विगत दिनों आसफपुर नगलिया गांव में मंदिर से चोरों ने घंटा समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है। सीसीटीवी में घटना कैद भी हो गई है। जिसके बाद भी घटना का खुलासा नहीं किया गया है। उन्होंने शीघ्र घटना का खुलासा करने, खुले घूम रहे गोवंशों को गोशाला पहुंचवाने, देहात क्षेत्र के कच्चे रास्तों को पक्का बनवाने सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की। इसमें जिलाध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिरोही, ठाकुर सुनी...