संभल, अगस्त 14 -- संयुक्त किसान मोर्चा के आहृवान पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेतृत्व में बुधवार को जिले भर से पहुंचे सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पैदल मार्च करते हुए भारी संख्या में किसान कलक्ट्रेट पहुंचे। किसानों की संख्या को देखते हुए कलक्ट्रेट के दोनों गेट बंद कर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई। इस बीच किसान कलक्ट्रेट के बाहर नेशनल हाइवे पर बैठ गए। इससे एनएच की एक लेन पूरी तरह से बाधित हो गई। किसान अधिकारियों को धरना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। जमकर नारेबाजी की गई। करीब तीन घंटे बाद धरना स्थल पर पहुंचे डिप्टी कलक्टर व सीओ ने 19 अगस्त को सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद पदाधिकारियों व किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञाप...