मुरादाबाद, जून 16 -- भारतीय किसान यूनियन की महिला कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर समय से राशन का वितरण करने और नगर में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन की महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक कर दिया ज्योति चौहान के नेतृत्व में तहसील परिसर में एस डी एम कार्यालय के सामने महिला कार्यकर्ताओं में धरना प्रदर्शन कर मांग की आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन का वितरण समय से कराया जाए, ठाकुरद्वारा नगर में चरस गांजा सुल्फा आदि नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाई जाए और ग्रामीण अंचल में अच्छी शराब की बिक्री करने वालों को जेल भेजा जाए। भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति चौहान ने इस दौरान कहा कि इस संबंध से पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन पुलिस प्रशासन में कोई ध्यान नहीं दिय...