मुरादाबाद, फरवरी 1 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मुरादाबाद अनुज कुमार सिंह से मुलाकात की और गन्ना मूल्यRs.450 प्रति कुंतल घोषित कराये जाने, प्राकृतिक आपदाओं से गन्ना फसल का मुआवजा दिलाए जाने, बिजली के खराब मीटर, अधिक रीडिंग सहित बिजली संबंधी समस्याओं का निस्तारण करने किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर से रिनुअल कराये जाने मिट्टी की जांच के लिए मृदा परीक्षण केंद्र तहसील में खुलवाए जाने आदि की मांग की है। जिलाधिकारी ने उन्हें शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह रामकला सिंह दर्शन सिंह प्रिंस चौधरी पुष्पेंद्र कुमार सलीम अहमद सियाराम बिश्नोई हरदीप सिंह महिपाल सिंह बलराज सिंह विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...