शामली, जून 26 -- थाना क्षेत्र के बाबरी के बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने 7 सूत्रीय मांग को लेकर बाबरी बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया एवं एसडीओ को सात सूत्रीय मांग पत्र सोपा। आज बुधवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर युवा के शामली जिला अध्यक्ष जीशान चौधरी के नेतृत्व में बाबरी के बिजली घर पर सात सूत्रीय मांगRs.5000 तक के बकाएदार का कनेक्शन काटना, क्षेत्र के किसानों को कम बिजली सप्लाई देना, जे ई द्वारा किसानों का फोन ना उठाना ,बिजली कर्मियों द्वारा सुविधा शुल्क लेना, बाबरी में नई बस्ती में बिजली कनेक्शन ना देना आदि सात सूत्रीय मांगों का को लेकर बाबरी बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया सैकड़ो की तादाद में पहुंचे किसानों ने अपने-अपने विचार रखें। तत्पश्चात एसडीओ ने किसानों के बीच पहुंचकर किसानों की समस्याओं को गौर से सुना किसान...