शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- निगोही में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की ब्लाक परिसर में हुई बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। ब्लाक अध्यक्ष पूसे राम वर्मा ने कहा कि गेहूं क्रय केन्द्र कागजों पर चल रहे हैं। इससे किसान बिचौलियों के हाथों फसल बेचने को मजबूर हैं। जलजीवन मिशन फ्लाप साबित होने से लोगों को पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है। वरिष्ठ नेता नरेश यादव ने कहा कि पल्स पोलियो कार्यकत्रियों को अभी तक पारिश्रमिक प्राप्त नहीं हुआ। इससे उनका परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। बैठक में विश्राम लाल, धनदेवी, रामबेटी, मलिखान, अन्नपूर्णिमा, उर्मिला देवी आदि उपस्थित मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...