बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने महापंचायत कर किसानों से जुड़ी समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को सौंपा। शुक्रवार को किसानों की महापंचायत चौधरी राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई। यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह ने कहा, बीडीए की व्यवस्था से कृषि भूमि खत्म होती जा रही है। किसान खेतों में अपनी जमीन में मकान बनाते हैं। बीडीए की टीम पहुंचकर उन मकानों को अवैध बताकर तोड़ देती है। लोगों की पूंजी चंद मिनट में ध्वस्त कर नष्ट कर दी जाती है। हर तरफ अवैध कॉलोनियां अधिकारियों के संरक्षण में बन रही हैं। जिला प्रवक्ता हाजी इकबाल ने कहा, गांव-देहात में आवारा पशु, बंदर और जंगली सुअरों से किसान परेशान हैं। पशु फसल नहीं उगने देते हैं। वनरोज और जंगली सुअरों के श...