हरिद्वार, जून 12 -- भाकियू अन्नदाता का अलकनंदा घाट पर तीन दिवसीय चिंतन शिविर गुरुवार को संपन्न हो गया। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरमुख सिंह विर्क ने किसानों को समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही। बैठक में पूरे देश में समान शिक्षा नीति लागू करने, मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन करने, काम नहीं मिलने पर वर्ष में 2 महीने की मजदूरी भुगतान, 55 वर्ष की आयु पूरी होने पर प्रत्येक किसान, मजूदर, निम्न आर्य वर्ग के व्यक्ति को 5 हजार रूपए महीना पेंशन, बिजली दरों में की जा रही वृद्धि को तत्काल वापस लेने, खेती के लिए गए कर्ज के भुगतान को लेकर किसानों का उत्पीड़न बंद करने और छोटे मझोले किसानों का कर्ज माफ करने, कृषि उत्पादों के दाम निर्धारित करने और उत्पादों की बिक्...