मेरठ, अक्टूबर 16 -- कृषि विश्वविद्यालय में लगने वाले अखिल भारतीय किसान मेले में आकर्षण का केंद्र बनी पशु प्रदर्शनी का बुधवार को समापन हो गया। पशुपालकों ने विभिन्न श्रेणियां में इनाम जीते। पशु प्रदर्शनी के अंदर राजा सांड, मुजफ्फरनगर का सरपंच गोयला सांड, बागपत की बसंती गाय, हरियाणा की सुंदरी साहीवाल गाय और वेदिका गाय आकर्षण का केंद्र रहीं। दो दिवसीय प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 119 पशुओं ने पंजीकरण कराया। 73 पशुओं ने राज्यस्तरीय और 46 पशुओ ने अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में देशी व संकर नस्लों की गायों, सांडों, भैंसों एवं बछड़ों की विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता के पहले दिन सौंदर्य और उपयोगिता आधारित नौ श्रेणियों में देशी और संकर नस्लों के सांड, गाय, बिन व्याही बछड़...