मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- नगर के अंबेडकर पार्क परिसर में भारतीय किसान मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों जोरदार धरना प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने ठगी के पीड़ित लोगों का जमाधान वापस कराने के साथ-साथ किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग उठाई। बुधवार को भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष कासिम पाशा के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। कहा कि भुगतान कानून का अनुपालन करवाने के लिए संगठन लगातार सत्याग्रह कर रहा है लेकिन अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं की गई है। इसके अलावा बिलारी स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के वर्तमान मैनेजर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान द्वारा कम उद्यमी योजना के अंतर्गत पात्र मजदूर युवाओं का संबंधित योजना का लोन पास नहीं कर रहे हैं, लोन पास होने के बाद भी 8 महीने तक भी लोन की रकम ...