नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- दून डिफेंस ड्रीमर्स के संस्थापक व प्रमुख शिक्षाविद हरिओम चौधरी ने अपने बचपन के स्कूल बाजना इंटर कॉलेज, बाजना को 2,51,000 की सहायता राशि भेंट की। Dreamers ने हाल में NDA I 2025 Final Merit में 24 चयन (AIR 8, 24, 51 सहित) और NDA Written में 710 चयन दर्ज किए। संस्थान शहीद परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी प्रदान करता है। दून डिफेंस ड्रीमर्स के संस्थापक हरिओम चौधरी ने एक ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि बाजना इंटर कॉलेज में बाजना के किसी भी विद्यार्थी को अगर NDA की तैयारी करनी है तो उसके लिए किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। यह निर्णय स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों को अवसर देने और राष्ट्रसेवा के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।सम्मान समारोह भारतीय किसान कल्याण समिति के बैनर तले आयोजित सम्मान समारो...