भदोही, जनवरी 14 -- भदोही, संवाददाता। जर्मनी में चल रहे कालीन मेले हिमटेक्स्टिल-2026 से निर्यातकों को बड़ी आस है। मेले में कालीनों को बायरों ने सराहा है। उधर, कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के पैवेलियन का उद्घाटन किया गया। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन मुकेश कुमार गोम्बर ने बताया कि 13 से 16 जनवरी तक मेले का आयोजन है। हॉल संख्या 11.1 में परिषद ने अपना स्टाल लगाया है। जिसका उद्घाटन शुचिता किशोर, आईएफएस, महावाणिज्यदूत, भारतीय वाणिज्य दूतावास, फ्रैंकफर्ट ने किया। साथ में अखिलेश कुमार, आईएसएस, उप महानिदेशक, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, पूर्णेश गुरुरानी, आईआरएस, निदेशक, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार भी रहे। इस दौरान परिषद के वसीफ अंसारी, कुलदीप वट्टल, बोधराज मल्होत्रा, शेख आशिक अहमद, रोहित गुप्ता, डा. स्मिता नागरकोटी, कार्यवाहक का...