धीरेंद्र कुमार, अक्टूबर 22 -- डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी की अगले सप्ताह मलयेशिया में आसियान समिट के दौरान मुलाकात हो सकती है। इस बीच एक और गुड न्यूज है कि अमेरिका की ओर से भारतीय निर्यात पर लगाए गए टैरिफ में 15 से 16 पर्सेंट की राहत मिल सकती है। फिलहाल अमेरिका की ओर से भारतीय उत्पादों पर अतिरिक्त 50 फीसदी का टैरिफ लग रहा है। इसमें 15 फीसदी की राहत भी एक्सपोर्ट्स के लिए कुछ हद तक फायदेमंद रहेगी। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने यह जानकारी दी है। हमारी सहयोगी वेबसाइट लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार ऊर्जा और कृषि उत्पादों को लेकर बात चल रही है। इसके अलावा भारत की ओर से रूसी तेल के आयात में कुछ कमी पर भी सहमति जताई जा सकती है। अमेरिका ने पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाया था और फिर रूसी तेल खरीद का हवाला देते हुए 25 फीसदी अतिरिक्त...