सहारनपुर, जून 30 -- सहारनपुर भारतीय कश्यप विकास मंच के तत्वावधान में सामाजिक जागरुकता सभा का आयोजन किया गया जिसमें कश्यप समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया गया और समाज का सम्मान करने वाली पार्टी का समर्थन करने का आह्वान किया गया। दिल्ली रोड स्थित शिवमंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश सचिव और पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप ने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपा ने कश्यप, निषाद समेत 17 अति पिछड़ी जातियों को अनूसचित जाति का आरक्षण दिया जाने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद समाज को दरकिनार कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष राजकुमार कश्यप ने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा और विकास मंच हमेशा अति पिछड़ा समाज के अधिकारों के लिए एकजुट रहेगा। सुमेर चंद कश्यप, मांगेराम कश्यप, एडवोकेट सत्यपाल कश्यप, मणिराम कश्य...