कटिहार, अप्रैल 22 -- कटिहार । रंगन आर्ट, क्राफ्ट एवं म्यूजिक कॉलेज के तत्वाधान में बरमसिया स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक मेघा क्रियात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया। प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ बोर्ड द्वारा निर्धारित सत्र 2024-25 वार्षिक क्रियात्मक मेघा परीक्षा में कुल 108 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस संदर्भ में रंगन आर्ट, क्राफ्ट एवं म्यूजिक कॉलेज के प्रिंसिपल कौशिक कर ने बताया कि चंडीगढ़ बोर्ड की प्रारंभिक, प्रारंभिक पूर्ण, चित्र व संगीत भूषण प्रथम व द्वितीय खण्ड,चित्र भूषण पूर्ण, चित्र विशारद आदि परीक्षाओं में छात्र- छात्राओं ने फाइन आर्ट, शास्त्रीय संगीत एवं वाद्य यंत्र तबला आदि अलग-अलग विषयों पर मेधा परीक्षायो में शामिल हुए। इस 3 घंटे की परीक्षा बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त गुलाब बाग पूर्णिया जिले के मुख्य परीक्षा नियं...