पूर्णिया, जुलाई 13 -- रूपौली, एक संवाददाता। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी पूर्णियां जिला के 24 वां जिला सम्मेलन का आयोजन रूपौली में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पार्टी का झंडात्तोलन कर झंडा गीत गाया गया। कार्यकर्ताओं ने एक पैदल मार्च निकाल जो पूरे बाजार से गुजरते हुए थाना चौक पर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया। राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है। लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी लोगों का जीवन मुश्किल कर रही है। बिहार में विशेष मतदाता गहन सर्वेक्षण सिर्फ चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में किया जा रहा है। राज्य कार्यकारणी सदस्य सुधीर शर्मा ने कहा कि रूपौली की धरती पर कम्यूनिस्ट आंदोलन की मजबूत पकड़ रही है। आज भी यहां के किसानों को बाढ़ और सुखाड़ दोनों का दंश झेलना पड़ता है। सर...