चतरा, दिसम्बर 18 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सिमरिया अंचल मंत्री ओम प्रकाश शर्मा के द्वारा बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज को एक ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि एनटीपीसी के द्वारा सिमरिया हजारीबाग रोड ,टंडवा सिमरिया रोड,सिमरिया चतरा रोड के जंगली क्षेत्र में फलाई एस को जहां-तहां डंप कर दिया जा रहा है ।जिससे क्षेत्र में काफी प्रदूषण बढ़ गया है ।तथा लोगों कोकई प्रकार के गंभीर बीमारियों से सामना करना पड़ रहा है ।जनहित को ध्यान में रखते हुए इस पर अविलंब रोक लगाया जाए । *-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...